April 28, 2024
स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन हॉस्पिटल खापरी और लोककल्याण समिती इनके संयुक्त उपक्रम अंतर्गत दिनांक 28 अप्रैल 2024 को भव्य आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया। शिबीर में सामान्य चिकित्सा, नेत्ररोग, रक्त परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरीत की गई। बस्ती के 141 नागरिकों ने इस शिबीर का लाभ लिया। जरूरतमंदों की मोतियाबिंदु शस्त्रक्रिया स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल खापरी में निःशुल्क की जाएगी। इस शिबीर को सफल बनाने के लिए कल्याण मित्र फाउंडेशन का विशेष धन्यवाद।
Posted in Events by admin_svmm