SWAMI VIVEKANAND MEDICAL MISSION HOSPITAL
MULTISPECIALITY, SURGICAL, CRITICAL CARE.

Health Camp at Onkar Nagar on 07/07/2024

July 7, 2024

स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन हॉस्पिटल खापरी और श्री सत्यसाईं सेवा संस्था इनके संयुक्त उपक्रम अंतर्गत आज दिनांक 07 जुलाई 2024 को भव्य आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया। शिबीर में सामान्य चिकित्सा और नेत्ररोग की निःशुल्क जांच की गई। बस्ती के नागरिकों ने इस शिबीर का लाभ लिया। जरुरतमंदों की मोतियाबिंदु शस्त्रक्रिया स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल खापरी में निःशुल्क की जाएगी।

Posted in Events by admin_svmm